Home Breaking News इंजन और चेसिस नंबर बदलकर ट्रकों को कई बार बेचने वाले गिरोह का खुलासा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंजन और चेसिस नंबर बदलकर ट्रकों को कई बार बेचने वाले गिरोह का खुलासा

Share
Share

लखनऊ। लखनऊ में ट्रकों के इंजन व चेचिस नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के एक जालसाज को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ में सीओ दीपक कुमार सिंह के मुताबिक आरोपित भवानी खेड़ा काकोरी निवासी सुभाष चंद्र को पकड़ा गया है, जिसके पास से जाली कागजात और फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले तीन ट्रक समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

सीओ एसटीएफ ने बताया कि एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने सभी यूनिट को ट्रकों के रजिस्ट्रेशन में हेराफेरी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद आगरा में 29 सितंबर को दो लोगों को गिरफ्तार कर सात फर्जी ट्रक पकड़े गए थे। गिरोह के बारे में छानबीन के दौरान पता चला कि भवानी खेड़ा में गिरोह के कुछ जालसाज सक्रिय हैं। इसके बाद एसटीएफ ने वहां दबिश दी और सुभाष चंद्र को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका मालिक अखिलेश सिंह उर्फ अभिषेक उर्फ मनोज लोन की किश्तें डिफाल्ट हो चुकी गाड़ियों को कम दाम में खरीदता है। इन गाड़ियों को भवानी खेड़ा में लाकर ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर आरटीओ के कर्मचारियों की मिलीभगत से तैयार किए जाते हैं। इसके बाद ट्रकों पर अंकित मूल चेचिस नंबर को मिटाकर दूसरा चेचिस नंबर लिख दिया जाता है। यही नहीं गिरोह के नसीम व बाबू उर्फ मुमताज इंजन नंबर व डैश बोर्ड पर लगी मूल पट्टी को हटाकर दूसरी पट्टी लगा देते थे। इससे कूटर चित दस्तावेज और इंजन व चेचिस नंबर एक हो जाते थे। इसके बाद गिरोह इन गाड़ियों पर लोन हासिल कर लेता था। आरोपित ने बताया कि वह एक ही गाड़ी पर कई बार लोन लेकर बैंक से रुपये हड़प लेते थे। बाद में किश्त डिफाल्ट कर गाड़ी चोरी की एफआइआर दर्ज करा देते थे। एसटीएफ गिरोह में शामिल अन्य जालसाजों के बारे में पता लगा रही है।

See also  Sweetness of sugarcane will increase: अगले 100 दिन में 8 हजार करोड़ का भुगतान करेगी योगी सरकार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...