गाजियाबाद। बदमाशों ने बुधवार सुबह इंद्रगढ़ी में ठेकेदार को तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली एक गाल से घुसी और पूरा चेहरा बिगाड़ती हुई दूसरे गाल से निकल गई। परिजनों ने उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मसूरी कोतवाल योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुजानिया मोहल्ला इंद्रगढ़ी में रहने वाले प्रवीन शेटरिंग का काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह शौच के लिए जंगल में गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगते ही प्रवीन नीचे गिर गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घायल की हालत नाजुक है। एमएमजी अस्पताल से उनको बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। परिजन फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में ले गए हैं। एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि प्रवीन को गोली मुंह पर लगी है। गोली एक तरफ से लगकर दूसरी तरफ पार हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने बताया कि इस वारदात की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रवीन का अपने भाइयों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। लेकिन उनके सभी भाई घर पर मौजूद हैं। ऐसे में सीधा शक करने की कोई वजह नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुकी है पत्नी
परिजनों ने बताया कि प्रवीन की पत्नी मालती खुर्जा बुलंदशहर में रहती हैं। वहां से वह जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ चुकी हैं, लेकिन वह हार गई थीं। बताया जा रहा है कि प्रवीन का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। इसके चलते पत्नी उनसे अलग बुलंदशहर में ही रह रही थी। अभी हाल ही में प्रवीन की बेटी की शादी खुर्जा में हुई थी। जिसमें प्रवीन भी शामिल हुए थे।