Home Breaking News इंसानियत की मिसाल, अंतिम यात्रा के परिवारो की मदद करके महावीर बन रहें है सारथी।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंसानियत की मिसाल, अंतिम यात्रा के परिवारो की मदद करके महावीर बन रहें है सारथी।

Share
Share

कोरोंना की वैश्विक महामारी में ना जाने कितनो के घर उजड़ गए जिंस समय अपने भी साथ छोड़ दे रहे है ऐसे समय पर परिवारों की मदद के लिए महावीर सामने आ रहे है जो पीड़ित परिवार के साथ अंतिम क्रिया तक हर तरह का सहियोग प्रदान कर रहे है ।
गौतम बुध नगर में जो कोरोंना की वजह से काफ़ी लोगों की मौत भी हुईं है महावीर ठुस्सू जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है और नेफोमा के उपाध्यक्ष है। आज ग्रुप में मैसेज आया एक लड़की जो अकेली थी उनकी माता का शव हॉस्पिटल में था वह लोगों से विनती कर रही थी कि अंतिम संस्कार के लिए लोगी से मदद मांग रही थी तब महावीर तुरंत शारदा हॉस्पिटल गौतम बुध नगर चले गए वहां से शव को दिलशाद गार्डन मैं भगत सिंह श्मशान घाट पहुंचाया गया वहां पर उस लड़की के माता जी का अंतिम संस्कार किया विधि पूर्वक करवाया।
यह पहली बार नहीं है जब महावीर ने ऐसा पहले कभी किया हो इससे पहले भी। उनके पास अभी कुछ दिन पहले एक ग्रुप में मैसेज आया की किसी की अंतिम यात्रा के लिए मदद चाहिए तब महावीर हॉस्पिटल पहुंचा एंबुलेंस के लिए संपर्क किया और एंबुलेंस वाले ने अधिक पैसे मांगे तो पुलिस की मदद से दूसरी एंबुलेंस सस्ते दाम में मैया कराई गई फिर गौतम बुध नगर से गाजीपुर श्मशान घाट पर जाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

See also  बांदा पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल, 1KM पैदल चलकर घायल शख्स को ऐसे पहुंचाया अस्पताल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...