इटावा। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान शनिवार को एसपी सिटी को थप्पड़ मारने में भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बलवा, मारपीट व जानलेवा हमले में 125 अन्य पर भी केस दर्ज किया गया है। उधर सपा प्रत्याशी ने भाजपा विधायक पर फायरिंग कराने व एसपी सिटी को पिटवाने का आरोप लगाया है।
बढ़पुरा ब्लॉक से 200 मीटर दूर कुछ लोगों ने फायरिंग के साथ जमकर बवाल काटा था। समझाने गए एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मार दिया। इस मामले में बढ़पुरा प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने भाजपा नेता विमल भदौरिया व उनके 125 समर्थकों के खिलाफ उदी चौराहे पर उपद्रव, बलवा, फायरिंग व एसपी सिटी पर हमले का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। पुलिस ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी, पर वह नहीं मिला। इस संबंध में एसएसपी डॉ.बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि विमल भदौरिया पर बढ़पुरा में ही आठ अन्य मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी हिस्ट्रीशीट निकलवाई जा रही है।
उधर, विमल भदौरिया ने घटना में सैफई परिवार के इशारे पर फर्जी फंसाने का आरोप लगाया। कहा कि घटना के दौरान वह मौजूद भी नहीं थे, फिर भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उधर, सपा प्रत्याशी आनंद यादव ने भाजपा विधायक सरिता भदौरिया, एसडीएम सदर सिद्धार्थ पर फायरिंग व एसपी सिटी को पिटवाने का आरोप लगाया है।