Home Breaking News इत्र-जूते के बाद अब रडार पर मटर कारोबारी, कानपुर में IT की 5 टीमों ने अचानक धावा बोला, मची हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

इत्र-जूते के बाद अब रडार पर मटर कारोबारी, कानपुर में IT की 5 टीमों ने अचानक धावा बोला, मची हड़कंप

Share
Share

कानपुर: यूपी में इत्र और जूते के बाद अब मटर कारोबारी आयकर के रेडार पर हैं। आयकर विभाग की पांच टीमें मटर कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मिल रही सूचना के मुताबिक दाल कारोबारी के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है। छापेमारी की सूचना हड़कंप मचा है। इलाके लोग और कारोबारी सहमे हुए है।

सूचना के मुताबिक आयकर की टीमें सुबह से ही मटर कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पांच घंटे से ज्यादा देर से चल रही छापेमारी में टीमों ने पूरा घर खंगाल डाला। टीम एक व्यापारी को पूछताछ के लिए साथ ले गई है। ठिकानों से मिले कागजात को अपने कब्जे में ले लिया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग की सख्त रूख जारी है। आयकर की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। कन्नौज काराबोरी पीयूष जैन के घर से शुरू हुई रेड अभी जारी है। आयकर विभाग ने पीयूष जैन के ठिकानों से अरबों से ज्यादा नकद कैश और 23 किलो सोना किया था। इसके सपा एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन और मलिक मियां समेत कई कारोबारियों के यहां छापेमारी की। आयकर के छापेमारी का सिलसिला यहीं नहीं रूका। आईटी अखिलेश के करीबी बिल्डर और आगरा के जूता कारोबारी के घर छापेमारी की। इसके आज सुबह मटर कारोबारी के यहां छापेमारी कर रही है।

पीयूष जैन के घर पर छापा मारा था और 197 करोड़ रुपए नकद और 23 किलो सोना बरामद किया था. इसके बाद पुष्पराज जैन समेत कई और इत्र कारोबारियों पर छापे मारे गए. इतना ही नहीं, आगरा में जूता कारोबारियों पर भी आईटी ने शिकंजा कसा और बीते कई दिनों से अब भी छापेमारी जारी है.

See also  नोएडा में घर और दुकान बनाने का मौका, अथॉरिटी निकालेगी 1190 प्लॉट की योजना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...