Home Breaking News इनकम टैक्स की हिरासत में सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी, कन्नौज से कानपुर ले गई टीम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इनकम टैक्स की हिरासत में सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी, कन्नौज से कानपुर ले गई टीम

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आयकर विभाग ने सोमवार को कर चोरी के मामले में इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी (सपा) विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पुष्पराज जैन उर्फ ​​’पम्पी’ से हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी है. कन्नौज में पुष्पराज जैन के आवास व अन्य जगहों पर पिछले चार दिनों से छापेमारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह पुष्पराज जैन को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें कानपुर लाया गया।

सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की टीम पम्पी को कानपुर के रानी घाट चौराहे पर स्थित उनके आवास रतन प्रेसीडेंसी के आवास पर ले गई है. पम्पी और उसके भाई अतुल जैन से पूछताछ के साथ आयकर छापेमारी जारी है। मालूम हो कि रतन प्रेसीडेंसी स्थित आवासीय सोसायटी जहां आयकर विभाग की टीम पम्पी के साथ पहुंची है, वह फ्लैट उनके छोटे भाई अतुल जैन का है और हाल ही में इसे सील कर दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में आयकर विभाग को पम्पी के 10 करोड़ रुपये के फर्जी खरीद बिल और 10 करोड़ की फर्जी एंट्री के दस्तावेज मिले हैं. उनकी जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि तीसरे दिन आयकर विभाग को एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन के परिसर से दस करोड़ रुपये की फर्जी खरीद और दस करोड़ रुपये की फर्जी प्रविष्टि के दस्तावेज मिले हैं, इनकी जांच की जा रही है. इससे पहले मध्य पूर्व से करीब 40 करोड़ रुपये के निवेश के कागजात मिले थे। आयकर विभाग ने कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और हाथरस में पम्पी जैन और मलिक ग्रुप के 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी. रविवार तक कानपुर और लखनऊ समेत 23 परिसरों की जांच की गई। 12 और जगहों पर अभी जांच चल रही है।

See also  Aaj Ka Panchang, 17 October 2024 : आज वाल्मीकि जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...