Home Breaking News इन खूबियों के चलते कियारा आडवाणी को मिली ‘शेरशाह’ मूवी में फीमेल लीड रोल
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

इन खूबियों के चलते कियारा आडवाणी को मिली ‘शेरशाह’ मूवी में फीमेल लीड रोल

Share
Share

नई दिल्ली। 1999 में हुए कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन (पीवीसी) विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन बत्रा के किरदार में हैं। वहीं, कियारा आडवाणी कैप्टन बत्रा की प्रेमिका और मंगेतर डिम्पल चीमा का रोल निभा रही हैं।

दोनों कलाकार रियल लाइफ़ में भी एक-दूसरे के काफ़ी क़रीब हैं। ऐसे में इनकी कैमिस्ट्री पर्दे पर भी नज़र आ रही है। सिद्धार्थ ने अब खुलासा किया कि कियारा को इस किरदार में लेने के पीछे सबसे बड़ी वजह क्या थी। साथ ही सिद्धार्थ ने उम्मीद जतायी कि फ़िल्म कैप्टन बत्रा के परिवार को निराश नहीं करेगी।

हाल ही में फ़िल्म को लेकर सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कियारा की कास्टिंग को लेकर कहा कि क़रीब तीन साल पहले इस रोल की कास्टिंग के बारे में सोच रहे थे। कियारा आडवाणी जी ने तब करण की फ़िल्म लस्ट स्टोरीज़ की थी तो स्क्रीनिंग के दौरान हमने देखा। कियारा जब बड़े पर्दे पर कोई किरदार निभाती हैं तो उनमें एक सच्चाई नज़र आती है। हमें डिम्पल के लिए वही चाहिए था। डिम्पल के किरदार के लिए जो प्योरिटी चाहिेए थी, उसे कियारा ने उसे दर्शाया है और लोगों को हमारी जोड़ी पसंद आ रही है। पहली बार हम काम कर रहे हैं। हम दोनों के लिए बहुत ही स्पेशल फ़िल्म है। उम्मीद है कि यह लव स्टोरी भी लोगों को पसंद आएगी।

बता दें, शेरशाह का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है, जिनकी यह पहली बायोपिक, वॉर फ़िल्म और हिंदी फ़िल्म है। विष्णु ने जागरण डॉटकॉम से बातचीत में कहा था कि कैप्टन बत्रा और डिम्पल चीमा की लव स्टोरी बेहद ख़ूबसूरत रही है।

See also  फतेहपुर के विकास को ही क्यों डस रहा सांप! सात बार काटने के बाद भी कैसे बच जा रहा युवक? पता लगाएगी टीम

सिद्धार्थ ने उम्मीद जतायी कि फ़िल्म कैप्टन बत्रा के माता-पिता को पसंद आएगी- ”कैप्टन विक्रम बत्रा के पैरेंट्स, उनके भाई विशाल बत्रा के लिए यह कोई कमर्शियल कहानी नहीं है। यह उनके घर की कहानी है। उनके बेटे की कहानी है। उनके भाई की कहानी है। जब वो फ़िल्म देखें तो उन्हें लगे कि उनके बेटे की कहानी को अच्छे से दर्शाया है। बेटे की लेगेसी को आगे बढ़ाया है। एक ही रिव्यू है, जिससे मैं डरता हूं, वो है कैप्टन विक्रम बत्रा के पैरेंट्स का।

सोमवार को दिल्ली में कैप्टन विक्रम बत्रा के परिवार के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी, जिसमें उनके माता-पिता और भाई विशाल बत्रा का परिवार शामिल हुआ। शेरशाह 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...