Home Breaking News इमलिया गांव निवासी साहूकार ने उधार नहीं लौटाने पर युवक का किया अपहरण
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इमलिया गांव निवासी साहूकार ने उधार नहीं लौटाने पर युवक का किया अपहरण

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। इमलिया गांव निवासी साहूकार ने ब्याज पर दिए रुपये नहीं चुकाने पर युवक का अपहरण कर लिया। साहूकार ने युवक को अपने दफ्तर में लाकर बंद कर दिया। आरोपी ने युवक के पड़ोसी को अपहरण करके ले जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद युवक की पत्नी ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित को उसके चंगुल से छुड़ाया है।

सेक्टर गामा-2 में राजू कुमार परिवार के साथ रहते हैं। राजू ने कुछ दिन पहले इमलिया गांव के रहने वाले साहूकार विनोद उर्फ शरद नागर से करीब एक लाख रुपये पांच फीसदी ब्याज पर उधार लिए थे। इनमें से कुछ रुपये राजू ने चुका दिए जबकि 50 हजार रुपये अभी बचे थे। आरोपी विनोद उधार दिए रुपये वापस देने का दबाव बना रहा था। गुरुवार को आरोपी विनोद राजू के सेक्टर गामा-2 स्थित घर पहुंचा और अपनी गाड़ी में उसका अपहरण कर लिया।

इस बीच आरोपी विनोद ने राजू के पड़ोसी को बताया कि वह उधर दिए रुपये नहीं देने पर उसका अपहरण कर ले जा रहा है। यह बात पड़ोसी ने राजू की पत्नी को बताई। राजू की पत्नी ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू की और महज पांच घंटे के अंदर पीड़ित राजू को आरोपी विनोद के सेक्टर गामा-2 स्थित ऑफिस से मुक्त कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आरोपी की गाड़ी भी बरामद की है।

See also  टनल में फंसीं 40 जिंदगियां, 900 MM की स्टील पाइप डालकर निकालने की कोशिश जारी, जानें तीसरे दिन का अपडेट!
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...