Home Breaking News इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल मोड में सुनवाई
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल मोड में सुनवाई

Share
Share

लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ और लखनऊ खंडपीठ में सोमवार तीन जनवरी से मुकदमों की आनलाइन (वर्चुअल) सुनवाई होगी। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जजों की प्रशासनिक कमेटी ने रविवार देर शाम यह फैसला लिया। तीन जनवरी से फिलहाल फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय ने सभी सरकारी वकीलों को सुबह 9:30 बजे मुख्य स्थायी अधिवक्ता कार्यालय में आने का अनुरोध किया गया है, ताकि वह सोमवार से आनलाइन बहस के लिए तैयार हो सकें। हाई कोर्ट की प्रशासनिक कमेटी के सीनियर जजों ने यह फैसला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद लखनऊ व प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर लिया है।

चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले से बार एसोसिएशन को अवगत करा दिया गया है। बार एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि नेटवर्क की वजह से अथवा किसी कारणवश वकील अपने केस की बहस में कनेक्ट नहीं हो पाते हैं तो उन केसों में कोई खिलाफ आदेश पारित नहीं किए जाएं। वकीलों को उनके चैंबरों तक जाने की छूट देने का भी आग्रह करते हुए कहा गया कि जिन मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सके, उन केसों को अगले दिन रखा जाए।

कमेटी ने वकीलों को उनके चैंबरों तक जाने के लिए बार एसोसिएशन के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले भी कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट तथा इसकी लखनऊ बेंच में मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल मोड में की गई थी। संक्रमण में कमी आने के बाद फिजिकल सुनवाई करने की हाई कोर्ट ने अनुमति दी थी।

See also  बड़ी खबर! रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आए पैसे, ऐसे करें चेक

वर्चुअल सुनवाई की गाइडलाइन : 3 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई के दौरान न्यायालय परिसर में अधिवक्ता, मुंशी और वादकारियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वर्चुअल सुनवाई के दौरान पहले से दाखिल मुकद्दमे भी कोर्ट में पेश किए जाएंगे। साथ ही आनलाइन के साध व्यक्तिगत कार्यालय आकर मुकद्दमे दाखिल किए जा सकेंगे। इसके लिए कोर्ट परिसर के बाहर काउंटर खोले जाएंगे। दाखिला शाम चार बजे तक होगा। मुकदमों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह सुबह आठ से शाम छह बजे तक चालू रहेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ का हेल्पलाइन नंबर 14600 तथा लखनऊ पीठ का हेल्पलाइन नंबर 14601 है।

552 नए संक्रमित मिले : बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 1.78 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें 552 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही बीते हफ्ते भर में ही प्रदेश में 14 गुणा तक मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 27 दिसंबर 2021 को 40 रोगी मिले थे। एक दिन में इतनी अधिक संख्या में मरीज छह महीने पहले जून में मिल रहे थे। नए मिले मरीजों के मुकाबले 37 रोगी स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस बढ़कर 1725 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...