Home अपराध इश्क ने पहुचाया एसिस्टेंट फ़ूड मैनेजर को सलाखों के पीछे |
अपराधदिल्ली

इश्क ने पहुचाया एसिस्टेंट फ़ूड मैनेजर को सलाखों के पीछे |

Share
Share

कहते है की प्यार अंधा होता है और इश्क ओर प्यार में सब कुछ जायज है लेकिन उसी प्यार ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया । दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में इशित जिसे प्यार रायपुर से दिल्ली खिंच लाया अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हज़ारो मिल दूर फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आया और प्रेमिका को घुमाने के लिए गाडी चोरी की ।
इशित ने अपने दोस्त अक्षय के साथ मिलकर 15 अगस्त को दिल्ली के कनॉट प्लेस की प्लाजा पार्किंग में पहले मशीन चुराई और फिर उस मशीन से पर्ची निकाल कर उसने suv गाड़ी निकाल ली । इशित रायपुर में होटल पार्क में एस्सिटेंट फ़ूड मैनेजर है पिता का कपड़ो का कारोबार है घर मे कई गाड़िया है लेकिन इसे इश्क का जनून कहिये की इशित ने अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए अपने दोस्त अक्षय के साथ मिलकर पार्किंग अटेंडेंट की पहले मशीन चुराई ओर फिर उस मशीन से डुप्लीकेट पर्ची निकल कर गाड़ी ले कर फरार हो गए 3 दिन तक उस गाड़ी में अपनी प्रेमिका को घुमाते रहे । 18 तारीख को जब सफदरजंग के पास गाडी डिवाइडर टकरा गई तो ये वहा गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए । पुलिस को जब जानकारी मिली कि एक गाड़ी सफदरजंग के पास लावारिस खड़ी है टी जांच के बाद पता चला कि ये गाड़ी सी पी से चोरी हुई है जांच के दौरान गाड़ी से एक स्लिप निकली उस स्लिप के जरिये पुलिस इशित की प्रेमिका तक पहुची । पुलिस ने जब अमृता से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया पुलिस ने इशित और इसके साथी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से चुराई गई मशीन भी बरामद कर ली
पार्किंग अटेंड की माने तो इशित ने पहले उसकी मशीन चुराई और फिर उस मशीन से डुप्लीकेट पर्ची निकाल कर वो गाड़ी ले जाने लगा तो पार्किंग अटेंडेंट ने उसे टोका तो इशित बोला कि अभी थोड़ी देर पहले मेरे भाई भाभी इस गाड़ी को छोड़कर फ़िल्म देखने गए है उसने किसी से फोन पर बात भी कराई पर्ची देख कर गाड़ी को जाने दिया जब फ़िल्म देख कर गाड़ी के असली मालिक पहुचा तो अपनी गाड़ी नही देख पुलिस को फोन किया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था

See also  YouTuber बॉबी कटारिया को फ्लाइट में स्मोकिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...