Home Breaking News इसमें मिलेगी 4,000mAh की बैटरी, Nokia 5.4 स्मार्टफोन की भारत में आज है पहली सेल
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

इसमें मिलेगी 4,000mAh की बैटरी, Nokia 5.4 स्मार्टफोन की भारत में आज है पहली सेल

Share
Share

नई दिल्ली। हाल ही लॉन्च हुए Nokia 5.4 स्मार्टफोन की आज यानी 17 फरवरी को भारत में पहली सेल है। नोकिया 5.4 स्मार्टफोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी और ग्राहकों को डिवाइस की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर मिलेंगे। प्रमुख फीचर की बात करें तो Nokia 5.4 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर मिलेगा।

Nokia 5.4 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

Nokia 5.4 में  6.39 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो पंच-होल डिजाइन के साथ आएगी। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। Nokia 5.4 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड होगा। कंपनी का दावा है कि जल्द फोन को एंड्राइड 11 में अपडेट किया जाएगा। फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो  Nokia 5.4 के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा।

वही 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसके आलावा सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।  पावरबैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Nokia 5.4 स्मार्टफोन की कीमत 

Nokia 5.4 स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।

मिलेंगे ये खास ऑफर

See also  इमरान का चीन प्रेम: उइगर मुस्लिमों पर फिर आंख मूंद गए मुसलमानों के 'कथित' मसीहा, बोले- स्थिति वैसी भी नहीं

Nokia 5.4 स्मार्टफोन पर Axis बैंक की तरफ से पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को डिवाइस पर 2,800 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नोकिया 5.4 को 2,334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।

आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Nokia 5.3 स्मार्टफोन को पिछले साल पेश किया था। फीचर की बात करें तो Nokia 5.3 स्टॉक एंड्राइड पर आधारित है और इसे Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.55 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Nokia 5.3 में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी शौकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के​ लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...