Home Breaking News इस खिलाडी ने बताया, टी-20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाvsन्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी
Breaking Newsखेल

इस खिलाडी ने बताया, टी-20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाvsन्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी

Share
Share

टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 14 नवंबर यानी आज की रात एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। कीवी टीम ने फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार कदम रखा है। वहीं, कंगारू टीम इससे पहले एक दफा फाइनल खेल चुकी है पर तब बाजी हाथ से फिसल गई थी। खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए दोनों ही टीमें काफी दमदार दिखाई दे रही हैं। ऐसा यह कहना काफी मुश्किल है कि कौन पहली बार इस ट्रॉफी को उठाने में सफल रहेगा। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के मुताबिक फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहने वाला है।

‘इंडिया टुडे’ के साथ बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया टी-20 में पिछले प्रदर्शन के आधार पर फेवरेट नहीं है। डेविड वॉर्नर उनकी टीम के मुख्य खिलाड़ी में से एक हैं, खासतौर पर टी-20 फॉर्मेट के अंदर। वह काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह इस समय काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लाइनअप में स्टीव स्मिथ अबतक संघर्ष करते दिखाई दिए हैं, लेकिन वह फिर भी मजबूत लग रहे हैं। उनका फास्ट बॉलिंग अटैक काफी दमदार नजर आ रहा है, नॉकआउट मैच में स्टोयनिस और मैक्सवेल उनके पांचवें गेंदबाज का ऑप्शन होंगे जिस पर न्यूजीलैंड की नजर रहेगी।’

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने फाइनल में कंगारू टीम का पलड़ा भारी बताया। उन्होंने कहा, ‘लेकिन, ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत दिख रही है, खासतौर पर सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि कौन कल का मैच जीतने वाला है, तो मेरे हिसाब से संडे को होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।’ फटाफट क्रिकेट के आंकड़ों के लिहाज से भी ऑस्ट्रेलिया कीवी टीम से काफी आगे है। दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अबतक 14 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 में जीत कंगारू टीम के हाथ लगी है, जबकि न्यूजीलैंड को महज चार में ही जीत नसीब हुई है।

See also  जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

जीएसीएस का आह्वान: सेना के प्रति कॉर्पोरेट सेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाएं

वर्तमान वैश्विक और राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए, जीएसीएस आज देश की...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...