नीरज शर्मा की खबर
माल मारेंगे बंदर और कुत्तों को होनी है फांसी- राकेश टिकैत
वाहनों और इंडस्ट्री से निकलता धुआँ नहीं दिखता,दिखती है सिर्फ पराली-राकेश टिकैत
केंद्र सरकार का रवैया कैसा,इसका रिजल्ट बिहार चुनाव से मिल रहा है-राकेश टिकैत
बुलन्दशहर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने शासन प्रशासन द्वारा किसानों और मजदूरों पर की जा रही कार्यवाही पर सवाल उठाए और कहा की NGT को वाहन से निकलता धुआँ नहीं दिखता, इंडस्ट्रीज से फैलता प्रदूषण नही दिखता, दिखता है तो सिर्फ पराली से निकलता धुआं। शासन प्रशासन किसानों को बर्बाद करने की रणनीति बना रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि NGT अब एक नया अध्यादेश ला रही है जिसमें किसानों की जमीन पर क्या फसल उगनी है यह भी अब एनजीटी तय करेगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदूषण फैलाती है इंडस्ट्रीज और किसानों को परेशान किया जाता है।
राकेश टिकैत ने व्यापारी और किसानों में तुलना करते हुए कहा कि माल मारेंगे बंदर और कुत्तों को होनी है फांसी। राकेश टिकैत ने दिवाली को लेकर किसानों के लिए कहा कि किसानों का बकाया भुगतान हुआ नहीं , किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं, पराली जलाने के नाम पर मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है । इस बार की दिवाली किसानों के लिए अंधकारी दिवाली होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कार्यवाही करनी है तो उन इंडस्ट्री पर करो जो प्रदूषण फैलाते हैं किसानों पर नहीं। यदि ऐसा होता रहा तो तो देश में एक वैचारिक क्रांति आएगी।राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के रवैए पर कहा कि शासन और प्रशासन मौसेरे भाई हैं,केंद्र सरकार को इसका रिजल्ट बिहार चुनाव से मिल रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलंदशहर के खुर्जा में एक निजी कार्यक्रम में पहुँचे थे।जहां उनके साथ संगठन के मुख्य सचिव एनसीआर मांगेराम त्यागी खुर्जा से कार्यकर्ता बिल्लू चौधरी, हसन सैफी और एडवोकेट अफजाल अहमद भी मौजूद रहे।