Home Breaking News ईएमसीटी सामाजिक संस्था ने नन्हे बच्चों की बनाई हुए कलाकृति की रक़म की मदत से क़रीब 150 लेबर के परिवारों के घरों में मनायी गयी दिवाली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ईएमसीटी सामाजिक संस्था ने नन्हे बच्चों की बनाई हुए कलाकृति की रक़म की मदत से क़रीब 150 लेबर के परिवारों के घरों में मनायी गयी दिवाली

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा: ईएमसीटी सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ख़ुशियों का दीया एक सोच जो दिवाली सबके लिए मानने का प्रयास कर रही है कुछ दिनो पहले छोटे छोटे बच्चों द्वारा दिया पेंटिंग प्रतियोगिता में नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा दीया पेंटिंग का कार्य किया गया था जिसे आज ईएमसीटी टीम द्वारा ग्रीनआर्च सोसाइटी के क्लब में प्रदर्शनी द्वारा लोगों के बीच रखा गया साथ ही साथ गीता तोमर ने अपनी पेंटिंग भी इस प्रदर्शनी में लगायी जिसे काफ़ी सराहना मिली, सभी ने इस प्रदर्शनी को काफ़ी सराहा ख़रीदी हुई रक़म की मदद से क़रीब 150 लेबर के परिवारों के लिए राशन आटा, आलू, तेल , दीया, चॉकलेट , चार मोतीचूर के लड्डू का पैकेट , बिस्कुट का एक पैकेट, इत्यादि की व्यवस्था गयी । ये लेबर आम्रपाली की विभिन प्राजेक्ट्स में कार्य कर रही थी । इस कार्य में लोगों सभी लोगों ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी परिवारों ने इस नेक कार्य के लिए ई॰एम॰सी॰टी॰ टीम को बँधायी दी। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियो को गिफ़्ट और चोकलेट सर्टिफ़िकेट इत्यादि देकर सम्मानित किया गया।

ईएमसीटी टीम से अनामिका सारस्वत, भुवनजीत कौर, शीटू वर्मा, प्रियंका सिंह, राहुल सारस्वत, अमित गिरी, रश्मि पाण्डेय उपस्थित रहे।

See also  विश्व चैम्पियन पीवी. सिंधु ने थॉमस एंड उबर कप में हिस्सा लेने का किया फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...