Home उत्तरप्रदेश उत्तरप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज नोएडा पहुचे
उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज नोएडा पहुचे

Share
Share

ऊर्जा मंत्री ने आज नोएडा के बिजली स्टेशनों का निरीक्षण किया, आपको बता दे कि बिजली की सप्लाई को बढ़ाने के लिए ऊर्जा मंत्री लगतार प्रदेश के जनपदों के बिजली घरों का निरक्षण कर है।

उत्तरप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज नोएडा सेक्टर 58 बिजली घर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, औचिक निरीक्षण के दौरान बिजली घर में कमियां मिलने पर ऊर्जामंत्री ने अधिकारियों को नसीहत दी, इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं के रेंडम नंबरों पर कॉल करके उनसे संवाद किया, और बिजली को लेकर समस्याओं को जाना ऊर्जा मंत्री ने कहां की सरकार एनसीआर के जनपदों को नो ट्रीपिंग नोजोन में तब्दील किया जाएगा, सभी गांव में गर्मी के समय मिडनाइट नो ट्रीपिंग जोन किया जाएगा ताकि शाम से अगली सुबह तक लाइट ना जा सके,सभी जिला मुख्यालय पर बिजली आपूर्ति 24 घंटे निर्बाध रूप से दी जाएगी, इसके अलावा अगर बिल से संबंधित या आपूर्ति से संबंधित उपभोक्ताओं को कोई शिकायत है तो वो हमारे द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर (7859804803) पर व्हाट्सएप कर के शिकायत दर्ज करवा सकते है।

आगे श्रीकांत शर्मा ने बताया की नोएडा में लगभग 600 मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग है जिनमें कई लोगों ने लिखित रूप में यह बोला है कि वह अपने यह सिंगलप्वाइंट ही बिजली लगवाना चाहते हैं, वही कई बिल्डिंगों में मल्टीपाइंट लगाया जा रहा है, दरअसल कई बिल्डरों के लगातर खिलाफ आ रही है, कि वह निर्धारित रेट से ज्यादा बिजली बिल वसूल रहे ऐसे में इसका निपटारा सिर्फ उन बिल्डिंग में मल्टीपाइंट लगाकर ही किए जा सकते हैं, इसके लिए हम काम कर रहे हैं, वही जनपद के डूब क्षेत्रों में भी जल्दी ही बिजली पहुंचेगी इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है।

See also  पूर्व मुख्यमंत्री के गांव बादलपुर में प्राधिकरण की लापरवाही से लगा समस्याओं का अंबार:चौधरी प्रवीण भारतीय
Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...