Home Breaking News उत्तराखंड इन पांच राज्यों से आ रहे हैं तो ध्यान दें, सीमा पर करानी होगी Covid-19 जांच
Breaking NewsUttrakhandउत्तराखंडराज्‍यस्वास्थ्य

उत्तराखंड इन पांच राज्यों से आ रहे हैं तो ध्यान दें, सीमा पर करानी होगी Covid-19 जांच

Share
Share

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण में है। कई जिलों में एक भी मामला नहीं पाए जाने से राहत है। हालांकि, देश के कई राज्यों में मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इन राज्यों से लोग उत्तराखंड भी आ रहे हैं। ऐसे में खासी सतर्कता बरती जा रही है। यहां आने पर सीमा में प्रवेश से पहले उनका परीक्षण किया जाएगा।

देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, एमपी और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। इन राज्यों से यहां पहुंच रहे लोगों से संक्रमण न फैले इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन राज्यों के यात्रियों का राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशन और देहरादून हवाई अड्डे पर परीक्षण किया जा रहा है।

आपको बता दें कि सोमवार को राज्य में कोरोना के 32 और मामले आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को निजी व सरकारी लैब से 5867 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 5835 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह जिलों चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। अब तक प्रदेश में 96719 मामले आए हैं, जिनमें 93230 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त 411 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1689 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

See also  काला कृषि कानून वापस लेने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...