Home Breaking News उत्तर प्रदेश को मिलेगा पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का तोहफा, गोरखपुर में आज CM योगी रखेंगे नींव
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍यशिक्षा

उत्तर प्रदेश को मिलेगा पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का तोहफा, गोरखपुर में आज CM योगी रखेंगे नींव

Share
Share

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में यूपी के पहले राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास प्रभाग ने अपनी मंजूरी देते हुए 16.50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें से 10 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए, 2.50 करोड़ रुपये उपकरण खरीद के लिए और 4 करोड़ रुपये छात्रावास निर्माण के लिए आवंटित किए गए हैं।

करीब चार माह पूर्व मानव संसाधन विकास विभाग के उप महानिदेशक, राज्य सरकार, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं महाप्रबंधक को संस्थान की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से राज्य सरकार इस संस्थान को इंडियन होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) सोसायटी से पंजीकृत कराएगी।

शर्त यह है कि यदि व्यय अनुमानित लागत से अधिक होता है तो वह राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने भी अपनी सहमति दे दी है। जुलाई में पिपराइच प्रखंड के अगया गांव में संस्थान के नाम पांच एकड़ जमीन का पंजीयन किया गया था. लेकिन पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक ने इसे अनुपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन को जमीन को दूसरी जगह चिन्हित करने को कहा था. डीएम विजय किरण आनंद ने जीआईडीए के सीईओ से जीआईडीए क्षेत्र में ही संस्थान के लिए जमीन की पहचान करने को कहा था। अंततः गीडा में ही संस्थान के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई।

पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कम खर्च में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इससे न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल, बिहार से सटे जिलों और नेपाल के छात्रों को भी लाभ होगा। इस संस्थान का शहर के होटलों से भी अनुबंध होगा। ताकि पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को भी तत्काल प्लेसमेंट मिल सके।

See also  महिला ने व्यक्ति पर दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी देने का लगया आरोप

संस्थान में होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिप्लोमा से लेकर स्नातक और मास्टर डिग्री तक के कोर्स संचालित किए जाएंगे। संस्थान में 400 से अधिक छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। संस्थान में शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ की नियुक्ति नियमित होगी। सभी सरकारी पे रोल पर होंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...