एक तरफ तो बीजेपी 2019 के चुनावो को देखते हुए अब अपने काम के जरिये लोगों के अंदर विश्वास जगाने में जुट गई है, वही आम आदमी उसे आइना दिखाने में जुटा हुआ है। मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है,जहां दादरी बाईपास सड़क का आज स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर शिलान्यास करने आ रहे थे, लेकिन जब सुबह जाकर देखा तो वहां स्थिति कुछ और ही थी कल शाम को ईटों से चिनकर बनाया गया स्तम्भ और उसपर लगाई गई नेम प्लेट साबित मिली और न ही वो स्तम्भ सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस जांच में जुट गई है।
तस्बीरों में दिखने वाली ये टूटी पड़ी नेम प्लेट और नेम प्लेट लगाये जाने वाला ये स्तम्भ मामला ग्रेटर नॉएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है, यहां आपको बता दें कि आज सुबह दादरी बाईपास सड़क का शिलान्यास करने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेज पाल नागर आने वाले थे लेकिन शाम को लगाई गई नेम प्लेट को जब सुबह जाकर कुछ लोगों ने देखा तो वहां शिलान्यास के लिए बनाकर खड़ा किया गया स्तम्भ और उसपर लगाई गई केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के नाम की नेम प्लेट टूटी पड़ी थी। जिसे देखकर कुछ लोग अचम्भे में पड़ गए। इस घटना को किसने और रात में कब अंजाम दे दिया किसी को कुछ पता ही नहीं चला।
वही इस दृश्य को देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है, कि बीजेपी के स्थानीय कार्य से जनता खुश नहीं है। और सरकार को आइना दिखाना चाहती है। और ये एहसास दिलाना चाहती है, कि वास्तव में धरातल पर लोग बीजेपी के कार्य से संतुष्ट नहीं है।