Home Breaking News उपनिर्वाचन को शांतिपूर्ण कराने के लिए अफसरों की बैठक हुई आयोजित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

उपनिर्वाचन को शांतिपूर्ण कराने के लिए अफसरों की बैठक हुई आयोजित

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर: गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त की गई एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी तथा वीवीटी टीमों के साथ बैठक की। बैठक में टीम को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति 50 हजार से अधिक नगद धनराशि साथ में लेकर जा रहा है तो उससे साक्ष्य प्राप्त किये जाये साथ ही धनराशि के पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने पर आयकर विभाग को जानकारी देते हुए संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। किसी भी वाहन में 10 हजार से अधिक की नकदी का गिफ्ट/सामग्री को हो उसकी वीडियोग्राफी करते हुए पूर्ण जानकारी हासिल की जाये। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग आफिसर की अनुमति के बिना कोई रैली/सभा नहीं की जायेगी, यदि बिना अनुमति के कोई रैली/सभा होती पायी जाती है तो वीडियोग्राफी कराते हुए संबंधित आयोजक के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाये।

उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान यदि प्रचार सामग्री पकड़ी जाती है तो संबंधित प्रिंटिंग प्रेस के मालिक/प्रकाशक व उम्मीदवार के संबंध में पूर्ण जानकारी हासिल की जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभावी रूप से बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जाये। साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में टीमों को निर्वाचन कार्य के संबंध में आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।

See also  योगी सरकार के एक और मंत्री आये कोरोना की चपेट में
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...