नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर: गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त की गई एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी तथा वीवीटी टीमों के साथ बैठक की। बैठक में टीम को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति 50 हजार से अधिक नगद धनराशि साथ में लेकर जा रहा है तो उससे साक्ष्य प्राप्त किये जाये साथ ही धनराशि के पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने पर आयकर विभाग को जानकारी देते हुए संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। किसी भी वाहन में 10 हजार से अधिक की नकदी का गिफ्ट/सामग्री को हो उसकी वीडियोग्राफी करते हुए पूर्ण जानकारी हासिल की जाये। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग आफिसर की अनुमति के बिना कोई रैली/सभा नहीं की जायेगी, यदि बिना अनुमति के कोई रैली/सभा होती पायी जाती है तो वीडियोग्राफी कराते हुए संबंधित आयोजक के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान यदि प्रचार सामग्री पकड़ी जाती है तो संबंधित प्रिंटिंग प्रेस के मालिक/प्रकाशक व उम्मीदवार के संबंध में पूर्ण जानकारी हासिल की जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभावी रूप से बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जाये। साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में टीमों को निर्वाचन कार्य के संबंध में आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।