Home Breaking News उप राष्ट्रपति ने राजकोट के अस्पताल में आग लगने से कोरोना मरीजों की मौत पर दुख जताया
Breaking Newsराज्‍यराष्ट्रीय

उप राष्ट्रपति ने राजकोट के अस्पताल में आग लगने से कोरोना मरीजों की मौत पर दुख जताया

Share
Share

नयी दिल्ली । उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुजरात के राजकोट में कोरोना वायरस के उपचार के लिए निर्धारित अस्पताल में आग लगने की घटना में कई मरीजों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उप राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, नायडू ने कहा, ‘‘गुजरात के राजकोट के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से हताहत नागरिकों के विषय में जान कर गहरा दुख हुआ।

शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’’ उल्लेखनीय है कि राजकोट शहर में बृहस्पतिवार देर रात निर्दिष्ट कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 26 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। इन सभी को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

See also  भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,10,784
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...