गाजियाबाद कोविड 19 कोरोना काल मे आये सावन के पहले सोमवार को उम्मीद कम शृद्धालु मन्दिर पहुंचे। आज सावन का पहला सोमवार है। और शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गयी है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है। एक वक्त में मंदिर में सिर्फ दो ही भक्तों को आने दिया जा रहा है। पूरा माहौल शिव भक्ति में डूबा हुआ है।
लिहाजा एहतियात और सावधानी के चलते मंदिर के सेवादारों द्वारा गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग लोगों की जा रही है। वह सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे है। पहले के मुकाबले जहां लाखों की तादाद में बाबा दूधेश्वर नाथ के मठ दूधेश्वर नाथ के मंदिर में श्रद्धालु की तादाद हुआ करती थी। इस बार कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते लोगों द्वारा एहतियात बरतने के साथ-साथ सावधानी भी बरती जा रही है। और पहले के मुकाबले काफी कम श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर रहे है। ये तस्वीरे है देश के आठ मठों में से एक मठ प्राचीन दूधेश्वरनाथ मठ।