Home Breaking News एआरटीओ कार्यालय से खदेड़े गए दलाल, पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोबारा दिखने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

एआरटीओ कार्यालय से खदेड़े गए दलाल, पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोबारा दिखने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकांश काम ऑनलाइन हो गए हैं। इसके बावजूद कार्यालयों पर दलालों का जमावड़ा लगा रहता हैं। शनिवार को एआरटीओ प्रशासन ने पुलिस को बुलवाकर कार्यालय से दलालों पर कार्रवाई की। कार्रवाई में एक भी दलाल पकड़ में नहीं आया, लेकिन भविष्य में दोबारा मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, दलालों का सामान कब्जे में ले लिया हैं।
शासन द्वारा सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन किए जाने के बाद भी एआरटीओ कार्यालय में दलालों की सक्रियता कम नहीं हुई है। कार्यालय के प्रत्येक काउंटर पर उनकी पैठ है। वहीं, कार्यालय के बाहर आसपास की दुकानों या अस्थाई काउंटर बनाकर मौजूद रहने वाले दलाल मोटी रकम ऐंठकर सभी काम कराने का दावा करते हैं। विभागीय कर्मचारियों से भी उनकी सांठगांठ के आरोप लगते रहे हैं। इस मामले की जिलाधिकारी से लेकर उच्च अफसरों तक शिकायत की जा चुकी है।

शनिवार को कार्यालय पर दलालों की भीड़ नजर आने पर एआरटीओ प्रशासन द्वारा इसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के कार्यालय पर आने से दलालों में हडक़ंप मच गया और दलाल कार्यालय परिसर व अपने काउंटर को छोडक़र भाग खड़े हुए। पुलिस ने दलालों को दौड़ाकर पकडऩे की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने दलालों के अस्थाई काउंटर पर रखे सामान को जब्त कर थाने ले आई। कोरोना संक्रमण के चलते कार्यालय पर भीड़ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अस्थाई काउंटर बनाकर बैठे दलाल भीड़ कम करने की जगह बढ़ा रहे है। ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद भी ये आम नागरिकों को अपने झांसे में ले लेते है। आम नागरिक का काम आसानी से हो सके, इसके लिए पुलिस विभाग से मदद की मांग की गई। – मोहम्मद कय्यूम, एआरटीओ प्रशासन

See also  खत्म हुआ इंतजार, सीएम धामी ने जनता को सौंपा रानीबाग-भीमताल डबल लेन पुल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...