Home Breaking News एक्ट्रेस अंजुम फकीह का कातिलाना अंदाज देख आप भी हो जायेंगे दीवाने
Breaking Newsसिनेमा

एक्ट्रेस अंजुम फकीह का कातिलाना अंदाज देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

Share
Share

कुंडली भाग्य सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अंजुम फकीह ने अपने शो के सेट से कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उनका वजन बढ़ा हुआ लग रहा हैl

अंजुम फकीह एक नए लुक में आ रही हैं नजर

बुधवार को अभिनेत्री अंजुम फकीह ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैl इनमें वह एक नए लुक में भी नजर आ रही हैं और उनका वजन भी बढ़ा हुआ लग रहा हैl

अंजुम ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहन रखी है

अंजुम ने कुल 6 तस्वीरें शेयर की हैl इसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैंl उन्होंने गोल्डन कलर की ड्रेस पहन रखी हैl

अंजुम ने लिखा, मैं अपनी बैली फैट करती हूं पसंद

अंजुम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्वॉरेंटाइन के चलते वेट बढ़ गया हैl इससे ज्यादा खूबसूरत नहीं दिख सकती थीl मैं अपनी बैली फैट पसंद करती हूंl आप मेरे साथ चलेंगे तो आपको चुंबकीय आकर्षण महसूस होगाl’

अंजुम फकीह ने एक्टिंग करियर के लिए सब कुछ लगा दिया था दांव पर

अंजुम फकीह ने एक्टिंग करियर के बारे में कहा था, ‘2009 में जब मैंने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग करने की बात घर पर बताई थी तो सभी बहुत नाराज हो गए थेl मेरे घर में भूकंप आ गया थाl उन्होंने मुझे कह दिया था कि अगर मुझे ग्लैमरस की दुनिया में जाना है तो घर छोड़ना होगाl’

एक्टिंग के लिए अंजुम फकीह ने बुर्क़ा और घर दिया था छोड़

अंजुम फकीह ने घर छोड़ देने के बारे में कहा, ‘मैंने अपना बुर्क़ा छोड़ा और अपना बैग पैककर घर छोड़ दिया थाl इसके बाद मेरे परिवार वालों को समझ आई और अब वह मुझे पर्दे पर देखकर बहुत खुश हैl अब मेरी मां भी मेरे साथ रहती है और सब ठीक हो गया हैl’

See also  प्रियंका गांधी वाड्रा जी के संकल्प को आगे बढाने के लिये लगे हुए है
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...