Home Breaking News एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दर्ज कराई FIR, लगाया यह आरोप
Breaking Newsअपराधबिहारराज्‍यसिनेमा

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दर्ज कराई FIR, लगाया यह आरोप

Share
Share

नई दिल्ली:  सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस में बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दिवंगत एक्टर के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पटना सेंट्रेल जोन के इंस्पेक्टर जनरल संजय सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता कि शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

संजय सिंह ने यह भी बताया कि चार सदस्यीय टीम मुंबई भेजी गई है। टीम मुंबई पुलिस से केस डायरी और अन्य महत्त्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र करेगी।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ उनके परिवार को भी काफ़ी झटका लगा है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही मामले में अब तक 38 लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच करने में लगी है।

वहीं, हाल ही में एक फैन ने सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सवाल किया कि वह और उनका परिवार एक्टर के निधन के लिए सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं। इसपर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने कहा, “हम मुंबई पुलिस की जांच-पड़ताल ख़त्म होने और उनकी रिपोर्ट्स आने का इंतज़ार कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें ख़ूब पसंद भी किया गया था। इसके बाद एक्टर ने ज़रा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी ख़ूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फ़िल्म ‘काय पो चे’ से फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा। इसके बाद वह ‘शुद्ध देसी रोमांस’ , ‘सोन चिरैया’ , ‘एम.एस धोनी’ और कई फ़िल्मों में नज़र आए.

See also  तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पताल में बड़ा हादसा, आग लगने से 7 की मौत, कई घायल

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...