Home Breaking News एक चिकित्सक समेत २८ लोग मिले कोरोना संक्रमित, १८ हुए डिस्चार्ज, जिले में अब ५४९१ हुए कुल केस, ५१०८ लोग हो चुके डिस्चार्ज
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक चिकित्सक समेत २८ लोग मिले कोरोना संक्रमित, १८ हुए डिस्चार्ज, जिले में अब ५४९१ हुए कुल केस, ५१०८ लोग हो चुके डिस्चार्ज

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। जिले में शनिवार को एक चिकित्सक समेत २८ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही १८ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में संक्रमण के अब कुल ५४९१ केस हो गए हैं। अब तक कुल ५१०८ लोग डिस्चार्ज किए जा चुके है और ८६ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, २९७ लोगों का उपचार चल रहा है।

एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र की शिव कालोनी में दो, मोहल्ला शेख सराय, पन्नी नगर, राजेबाबू रोड, देवीपुरा व हरि एंक्लेव निवासी एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही खुर्जा में सात, जहांगीराबाद में चार, डिबाई व अनूपशहर में दो-दो और नरौरा, ऊंचागांव, दानपुर, गुलावठी, शिकारपुर क्षेत्र निवासी एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा स्याना में एक चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

See also  बड़ौत में कलयुगी बेटे का तांडव, धारदार हथियार से पिता और 2 सगी बहनों का किया कत्‍ल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...