Home Breaking News एक बार फिर इब्राहिमोविच ने साबित की अपनी उपयोगिता
Breaking Newsखेल

एक बार फिर इब्राहिमोविच ने साबित की अपनी उपयोगिता

Share
Share

रोम| ज्लाटन इब्राहिमोविच ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए इटली सेरी-ए के नए सीजन के पहले मैच में दो गोल कर एसी मिलान को बोलोग्ना के खिलाफ जीत दिलाई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को खेले गए मैच में एसी मिलान के कोच स्टेफानो पियोली ने नए खिलाड़ी सैंड्रो तोनाली को बेंच पर बैठाया और इब्राहिमोविच को चुनकर उन्हें आक्रमण की जिम्मेदारी सौंपी।

11वें मिनट में ही इस खिलाड़ी ने गोल कर दिया था लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया। 38 साल के इस खिलाड़ी ने 34वें मिनट में पहला गोल किया। थियो हनार्डेज ने इब्राहिमोविच को क्रॉस पास दिया जिस पर स्वीडन के इस खिलाड़ी ने गोल कर दिया।

ब्रेक के चार मिनट बाद एसी मिलान ने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। इस्माइल बेनासेर को रिकाडरे ओरसोलिनी पर फाउल करने के कारण एसी मिलान को पेनाल्टी मिली और इब्राहिमोविच ने इस मौके को भुना लिया।

63वें मिनट में इब्राहिमोविच के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था लेकिन वह गेंद को बार से ऊपर मार बैठे।

See also  नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मेट्रो के संचालन का समय सुबह छह बजे से रात दस बजे तक किया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...