Home अपराध एक लाख का इनामी बदमाश गौतमबुद्धनगर पुलिस व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार |
अपराधदिल्ली

एक लाख का इनामी बदमाश गौतमबुद्धनगर पुलिस व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार |

Share
Share

आज  थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस व दिल्ली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पैरामाउन्ट बिल्डिंग के पास से एक लाख रूपये का ईनामी बदमाश कृष्णपाल पुत्र बाबूराम निवासी – वेवल थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर   पुलिस मुठभेड के बाद पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया।  इस बदमाश के  कब्जे से एक वैगनआर कार व अवैध हत्यार  बरामद हुआ है ।

आज जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब बिसरख थाना  पुलिस व दिल्ली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पैरामाउन्ट बिल्डिंग के पास से पुलिस मुठभेड के उपरान्त एक लाख रूपये का ईनामी बदमाश कृष्णपाल पुत्र बाबूराम निवासी वेवल  थाना रामराज जिला मुज़फ्फरनगर  को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड के दौरान बदमाश के  पैर में गोली लगने से घायल हो गया।  जिसको उपचार हेतू जिला अस्पताल भेजा गया है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक वैगनआर कार, एक पिस्टल 32 बोर,पाॅच जिन्दा व पाॅच खोखा कारतूस ,एक पिस्टल 30 बोर , छह जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया बदमाश  शातिर किस्म का बदमाश है। पकडे गए बदमाश ने  दिल्ली एनसीआर में लगभग दो दर्जन से अधिक संगीन अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकडे गए बदमाश की और  आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।बदमाश की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु०अ०स० – 466 व 467/2018 धारा 307 आईपीसी  व 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।

Whois Database Record

See also  हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक, बाउंड्री के पास खोदी 4 फुट की सुरंग, जांच में जुटी IB और ATS
Share
Related Articles