नई दिल्ली। एनआइए थाना पुलिस ने नरेला औद्योगिक क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान फैज उर्फ बचकंडा व खलील के रूप में हुई है। दोनों मनीष पौद्दार गैंग के शातिर बदमाश हैं। पुलिस के अनुसार एनआइए थाना पुलिस बीती रात इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया था।
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से लूटा गया एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शनिवार रात को बवाना जेजे कालोनी में एक युवक से मोबाइल लूटा था। जांच में पता लगा कि वर्ष 2019 में फैज ने बवाना में एक युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद में वह मनीष पौद्दार गैंग में शामिल हो गया था। वहीं, आजादपुर इलाके में ई-रिक्शा में जा रही महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार को माडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।