Home प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एनटीपीसी दादरी एम्प्लाइज यूनियन द्वारा प्लांट गेट पर धरना प्रदर्शन |
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

एनटीपीसी दादरी एम्प्लाइज यूनियन द्वारा प्लांट गेट पर धरना प्रदर्शन |

Share
Share

एनटीपीसी दादरी द्वारा कर्मचारियो के वेतन संशोधन 2017 में वेतन विसंगतियों के विरोध एवं बर्षो से पेंडिंग पोलीसी का निस्तारण करने की मांग के लिये प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाया जा रहा है|जिस कड़ी में दो दिन के ब्लैक बैज के बाद आज दिनांक 13जून को गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया । गेट धरने में भारी संख्या की मौजूदगी में यूनियन के कर्मचारी मौजूद रहें |पदाधिकारियों ने बताया कि किस तरह से प्रबंधन कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं कार्यपालकों की तुलना में अकार्यपालकों के साथ धोखा कर रही है। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष एवं महासचिव चंद्रपाल सिंह व एस.के.यादव (जो कि वेतन संशोधन के लिए बनाई गई समिति के केंद्रीय प्रतिनिधि भी है) ने बताया कि कर्मचारियों के साथ किसी तरह का अन्याय नही होने दिया जाएगा चाहे यूनियन को किसी भी हद तक जाना पड़े |और प्रबंधन से स्पष्ट कहा कि एनटीपीसी के बाहर से आये सेंट्रल लीडर्स की कोर कमेटी की मीटिंग तत्काल बंद की जाए व इंडिपेंडेंट यूनियन के नामित सीपी सिंह व प्रतिनिधियों को NBC की प्रत्येक मीटिंग में बुलाया जाय एवं लिए गए निर्णय लागू किये जाए। इसी के साथ आगे की रूपरेखा के साथ जोरदार प्रदर्शन नारेबाजी के साथ गेट धरना प्रदर्शन का समापन हुआ।इस मोखे पर धर्मेंद्र ,देवेंद्र ,हरीश ,के के दुबे ,सतीश बाबू ,ओसपाल ,सोमवीर , सरद शर्मा ,ओमप्रकाश ,सुरेंदर ,कप्तान सिंह ,अतराज ,विजय ,जितेंद्र ,ऋषिपाल आदि लोग भरी संख्या में मोजूद रहें |

Indian Domains

See also  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांव मायचा को स्मार्ट विलेज बनाने की की शुरुआत
Share
Related Articles