Home शिक्षा एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत ग्रामीण स्कूली बच्चों को 1080 छाते और 27 ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गयी।
शिक्षा

एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत ग्रामीण स्कूली बच्चों को 1080 छाते और 27 ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गयी।

Share
Share

दादरी : एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने सीएसआर गतिविधियों के अन्तर्गत विद्युत स्टेशन के समीपवर्ती 22 गांवों में बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को गर्मी एवं बरसात से राहत दिलाने के उदद्ेश्य से छातों का वितरण दिनांक 10 मई, 2018 को किया गया। इस अवसर पर कुल 1080 छाते वितरित किये गये। छाते पाकर बच्चों में उत्साह और खुशी देखने को मिली।

इसी कार्यक्रम के दौरान सीएसआर के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत घरेलू कामकाजी ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उददे्श्य से उन्हें सिलाई मशीनें वितरित की गयी। इस कार्यक्रम में कुल 27 सिलाई मशीनें वितरित की गयीं। एनटीपीसी दादरी द्वारा इन महिलाओं को स्वयंसेवी संस्था श्प्रेरणा समितिश् के सहयोग से जनवरी-मार्च, 2018 के दौरान ग्राम गुलावटी खुर्द में सिलाई प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक (ओ एण्ड एम-गैस) श्री पी.के. उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिलाई मशीन प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर हांगीं और उनके परिवार की आय में भी वृद्धि होगी। छाते के वितरण से बच्चों को गर्मी एवं बरसात से राहत मिलेगी एवं स्कूलों में उनकी उपस्थिति में इजाफा भी होगा।

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (ओ एण्ड एम-थर्मल) श्री पी.के. मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री दिवाकर कौशिक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती विजय लक्ष्मी एम0 सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें | प्रबंधक (सीएसआर) श्री कन्हैया लाल ने सीएसआर के अन्तर्गत कराये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उप अधिकारी (सीएसआर) श्री बीरेन्द्र सिंह ने किया।

See also  “एनटीपीसी दादरी को राजभाषा कार्यान्वयन उत्कृष्टता पुरस्कार”
Share
Related Articles