ग़ाज़ियाबाद: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के आसपास पूरे एनसीआर में धुंए की चादर ओढ़ ली है हर साल की तरह किसानों को पराली जलाने से रोका जाता रहा लेकिन पूरा मामला बेनतीजा रहा आप देख सकते हैं आज सुबह से ही गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर के रीजन में धुंए की चादर पूरे आसमान में जमी हुई है तस्वीरें बताने के लिए काफी है कि किस तरीके से चारों तरफ धुएं का गुबार जमा है और इसका सबसे बड़ा कारण है हरियाणा पंजाब में किसानों द्वारा जलाए जाने वाली पराली है । मौसम में धुंए के चादर ओढ़ने के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ होने के साथ आंखों में जलन की शिकायत भी अब शुरू हो गई है जिससे आने वाले समय में तकलीफ और ज्यादा बढ़ सकती है और साथ ही इस कोरोना काल में मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा हो सकता है ।। बात करे एयर क्वालिटी इंडेक्स की तो आज दुपहर में PM 10 की मात्रा 435 के करीब पहुंच गई है जिससे ग़ाज़ियाबाद एक गैस चैंबर में तब्दील होता नजर आ रहा है , दिन में ही अँधेरा सा छाह गया है वही PM2.5 का आंकड़ा भी आज 205.7 पर पहुंच गया है जिससे साफ़ जाहिर है कि ग़ाज़ियाबाद की हवा में कितना ज्यादा जहर घुल गया है ।। ऐसे में सांस लेने में तकलीफ के साथ और भी परेशानियों का आम लोगों के साथ अन्य जीवों को भी करना पड़ेगा ।।