Home Breaking News एन्टी एक्सटॉर्शन की टीम ने नोजवानो के भविष्य को बचाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

एन्टी एक्सटॉर्शन की टीम ने नोजवानो के भविष्य को बचाया

Share
Share

हाई  प्रोफाइल सोसाइटी में चल रहा था आवेद नशे का कारोबार

दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी  में अवैध गंजे का चल रहा था कारोबार।  एंटी एक्सटॉरसशन सेल को मुखबीर की सुचना मिली की आज सोसाइटी के बहार लाखो का गांजा कार में रखा कर अलग अलग सप्लाई किया जायेगा ऐसी सुचना पर पुलिस ने जाल बिछा कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जब उसकी गाड़ी की तलासी ली तो पुलिस के भी होस उड़ गए कार में तकरीबन 1.5 डेढ़ा कुटल गांजा बरामद किया।  जिसे की कीमत लाखो में बताई जा रही है साथ ही एक और तस्कर जिसका नाम गुलफाम बताया जा रहा है।  यही आसपास के इलाको में फ्लैट के अंदर गंजे की पैकिंग कर के अलग अलग जगह सप्लाई कराता है। पुलिस इसकी भी तलाश में जुट गयी है लेकिन सवाल ये उठता है की थाना कसना इलाके में एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी के अंदर इतने बड़े बइ इस्तर से गंजे की तस्करी हो रही है तो कसना पुलिस पर भी कही न कही सवाल खड़े होना लाजमी है। इस पुरे तस्कर रककेट को एंटीएक्सट्रस्टीओं सेल ने खुलासा कर दिया है  पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये गांजा तस्कर इसका नाम फरान है जो महज 12 हजार रुपया की तन्खा  के लिए लाखो रुपया के  गंजे की तस्करी कर रहा है इस तस्कर ने बताया की उसको मात्रा 12 हजार रुपया मिलते है जिस के एवज में उसको ग्रेटर नॉएडा और उसके अस्स पास के इलाको में गंजे की तस्करी करके जगह जगह पहुंचना पड़ता है  हम आप को बता दे की यहाँ गंजे की तस्करी ग्रेटर नॉएडा के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी से चल रही थी  जहा मुखबीर की सुचना के बाद एंटी एक्सटॉरशन के टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया वही एक गांजा तस्कर जिस का नाम गुलफाम मुके से फरार हो गया अब पुलिस फरार गुलफाम समेत उसके और साथियो की तलाश में जुट गयी है।

See also  Aaj Ka Panchang, 11 October 2024 : आज नवरात्रि महाअष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 

Affordable Web Development

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...