Home Breaking News एमएलसी स्नातक व शिक्षक प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

एमएलसी स्नातक व शिक्षक प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद

Share
Share

गगन बंसल की रिपोर्ट

पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ एमएलसी का चुनाव

क्षेत्रीय विधायक ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौंसला

जहाँगीराबाद : मंगलवार को विधान परिषद स्नातक व शिक्षक का चुनाव पुलिस प्रशासन की पैनी निगाहों के बीच सम्पन्न हुआ। नगर स्थित विकास खण्ड कार्यालय में एमएलसी स्नातक व शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में एमएलसी शिक्षक के लिए मतदान हुआ। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के एजेंट अपने अपने बूथों पर डंटे रहे। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने भी सभी बूथों पर जाकर जायजा लिया।

विधान परिषद शिक्षक व स्नातक प्रत्याशियों की किस्मत मंगलवार को मतपेटियों में बंद हो गई। शाम पांच बजे तक हुए चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया। हर बूथ पर पुलिस बल तैनात रही। वहीं मतदान शुरु होने पर युवाओं में भी एमएलसी चुनाव को खासा उत्साह देखने को मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मतदान स्थल पर सभी मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और सैनिटाइजर के बाद ही बूथ के अंदर जाने दिया। कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए भी स्वास्थ्य कर्मी व स्थानीय पुलिस मुस्तैदी से काम करती रही। मतदाताओं को ग्लब्स भी दिए जा रहे हैं। जिससे कोई संक्रमित बिना लक्षण वाला मरीज पहुंच भी जाए तो मशीन तक संक्रमण न पहुंच सके। एमएलसी स्नातक के मतदान में 30 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई जबकि शिक्षक प्रत्याशी के लिए 15 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई। शाम साढ़े 4 बजे तक एमएलसी शिक्षक के लिए 60 प्रतिशत व स्नातक प्रत्याशी की लिए लगभग 40 प्रतिशत वोटिंग सम्पन्न हुई। मतदान के दौरान कोतवाली प्रभारी रमाकांत यादव भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान स्थलों पर पैनी नज़र बनाये रहे। इस दौरान कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

See also  सो रहा था पत‍ि, पत्नी ने करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया, फिर थाने पहुंचकर बताई वजह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...