एकतरफ एमसीडी का इंक्रोचमेंट हटाओ अभियान लगातार चल रहा है, दूसरी तरफ इस अभियान पर आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ भेदभाव का आरोप भी लग रहा है। दो दिन पहले मायापुरी इलाके से लगभग तीस टेम्पो एमसीडी ने उठाये लेकिन टेम्पो यूनियन का आरोप है की जुरमाना देने के लिए तैयार होने के बावजूद उनके टेम्पो को जानबूझकर नहीं छोड़ा गया, क्योंकि आज से नया सर्कुलर जारी होना था, जिसमे एक टेम्पो का जुरमाना अस्सी हजार के करीब हो गया। इससे नाराज टेम्पो ऐसोसिएसन ने एमसीडी ऑफिस में घुसकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।
वेस्ट ज़ोन के एमसीडी ऑफिस में धरने पर बैठे टेम्पो चालाक और मालिक हैं जिनका टेम्पो एमसीडी कर्मियों ने दो दिन पहले जब्त किया लेकिन टेम्पो वालों का आरोप है की अधिक जुर्माने का नया सर्कुलर आने के इन्तजार में उन्हें ऑटो नहीं दिया गया अब जुरमाना पहले से कई गुना अधिक हो गया इससे नाराज टेम्पो यूनियन ने एमसीडी ऑफिस के अंदर धरना दिया और फिर मायापुरी में जमकर नारेबाजी की।
अब एमसीडी की इस मनमानी के खिलाफ ये टेम्पो कर्मी मेयर से मिलकर गुहार लगाएंगे और हल नहीं निकलने पर सड़कों पर उतरेंगे