साउथ डिस्ट्रिक्ट के महरौली थाने की पुलिस टीम ने एम्स में कार्यरत एक महिला नर्सिंग ऑफिसर से लाखों की चीटिंग के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया है. डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहम्मद सादिक इमरान है.
इसने लेडी नर्सिंग ऑफिसर से फेसबुक के जरिए दोस्ती की उसके बाद फेसबुक के जरिए बातचीत होने लगी. और फिर आरोपी ने महिला से दोस्ती बढ़ाई और कॉन्फिडेंस में लेकर उससे शादी का वादा कर लिया. फिर उसके बाद होटल बिजनेस शुरू करने के लिए पीड़ित युवती से लगभग 34 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए.
उसके बाद युवती का फोन उठाना बंद कर दिया. तब पीड़िता को लगा कि उसके साथ चैटिंग हुई है. फिर उसने महरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई और इस मामले की लगातार छानबीन कर रही पुलिस टीम को आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और जांच के बाद इस आरोपी के बारे में पता चला की यह विजयवाड़ा में है. यहां से सब इंस्पेक्टर सोहनलाल, कॉन्स्टेबल बलवीर और विश्राम की टीम वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे की छानबीन की जा रही है.