Home Breaking News एयरपोर्ट तक मेट्रो दौड़ाने के लिए नौ माह में बनेगी डीपीआर, यीडा-डीएमआरसी के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

एयरपोर्ट तक मेट्रो दौड़ाने के लिए नौ माह में बनेगी डीपीआर, यीडा-डीएमआरसी के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने तथा दिल्ली मेट्रो से जोड़ने की संभावना के अध्ययन को लेकर यमुना प्राधिकरण तथा डीएमआरसी के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुआ।

एक्सप्रेस मेट्रो चलाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगा। इसके साथ ही परी चौक से नई दिल्ली के शिवाजी मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक के संबंध में संभावना रिपोर्ट बनाई जाएगी।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को जेवर-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की डीपीआर और परी चौक से नई दिल्ली के शिवाजी मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक को लेकर संभावना रिपोर्ट बनाने के लिए अनुबंध हुआ।

ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक डीपीआर पूर्व में बनी थी। उसमें 25 स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे। इस रूट की संशोाधित डीपीआर का काम डीएमआरसी को दिया गया है। ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट के लिए 35.64 किलोमीटर ट्रैक बनेगा या यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की तरह ही एक्सप्रेस लाइन होगी।

उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस मेट्रो में पांच से छह स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। इसका पहला स्टेशन नॉलेज पार्क टू और आखिरी स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट टर्मिनल होगा। यह मेट्रो एक्सप्रेस-वे के किनारे-किनारे जाएगी। इसको बनाने में करीब पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

सीईओ ने बताया कि इस रूट को शिवाजी मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के संबंध में डीएमआरसी अध्ययन करेगा। अगर इस रूट से ग्रेटर नोएडा जुड़ जाएगा तो दिल्ली और जेवर एयरपोर्ट आपस में मेट्रो से जुड़ जाएंगे।

See also  जम्मू-कश्मीर SI भर्ती घोटाला केस में बड़ा एक्शन, दिल्ली समेत 33 ठिकानों पर CBI की ताबड़तोड़ रेड
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...