अंकुर अग्रवाल की ख़बर
ग़ाज़ियाबाद । गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में स्थित एसएसपी ऑफिस के सामने अचानक उस वक्त पर तफरी का माहौल हो गया ।जब एसएसपी से मिलने आई एक महिला फरियादी ने आत्मदाह का प्रयास किया ।आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा महिला को आत्मदाह करने से रोका गया और उसे पूछताछ के लिए महिला थाने ले जाया गया ।आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला ने बताया कि वह स्थानीय पुलिस और कुछ दबंगों की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची थी जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । तो उसने मजबूरी में यह कदम उठाया है ।बहरहाल इस पूरे मामले के बाद अब पुलिस के आला अधिकारियों ने महिला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गहन जांच के आदेश दिए हैं।
शहाना परवीन नाम की पीड़ित महिला ने बताया कि उसका अशोक विहार लोनी में ढाई सौ गज का प्लाट है जिस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से कई बार की जा चुकी है। लेकिन दबंग भूमाफिया पुलिस से सांठगांठ कर महिला को उसका प्लाट नहीं दे रहे हैं और उल्टा उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। परेशान होकर पीड़ित महिला एसएसपी आफिस पहुंची थी। लेकिन वहां भी उसे संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिला तो उसने यह कदम उठाया है।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लोनी इलाके की रहने वाली शाहना परवीन नाम की एक महिला ने एसएसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह किए जाने का प्रयास किया था। लेकिन उसे वहां तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा रोक लिया गया ।उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गहनता से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ करवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।