Home Breaking News एसी मिलान के 27 मैचों का अजेयक्रम अभियान जुवेंतस ने रोका
Breaking Newsखेल

एसी मिलान के 27 मैचों का अजेयक्रम अभियान जुवेंतस ने रोका

Share
Share

रोम| मौजूदा चैंपियन जुवेंतस इटालियन फुटबॉल लीग सेरी-ए में खेले गए मुकाबले में एसी मिलान को 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जुवेंतस ने पिछले 27 मैचों से चले आ रहे एसी मिलान के अजयेक्रम को रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस की तरफ से फेडरिको चीसा ने 18वें और 62वें मिनट में दो गोल किए। उनके अलावा अमेरिका के वेस्टन मैकेनी ने 76वें मिनट में जुवेंतस के लिए तीसरा गोल दागा।

एसी मिलान को लीग में पिछले साल मार्च के बाद से पहली हार का सामना करना पड़ा है और इसके बावजूद टीम 16 मैचों में 37 अंकों के साथ टॉप पर है। जुवेंतस 15 मैचों में 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

सेरी-ए लीग के अन्य मैचों में इंटर मिलान को संपडोरिया से 1- से हार का सामना करना पड़ा।

See also  पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर लिखा गया मुकदमा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...