Home Breaking News एस्केप चैनल का जीओ आज हो सकता है निरस्त करने का आदेश, जानिए पूरा मामला
Breaking NewsUttrakhandराज्‍य

एस्केप चैनल का जीओ आज हो सकता है निरस्त करने का आदेश, जानिए पूरा मामला

Share
Share

देहरादून। गंगाद्वार हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बह रही गंगा की धारा को एस्केप चैनल (नहर) घोषित करने संबंधी शासनादेश को निरस्त करने का आदेश बुधवार को जारी हो सकता है। यह शासनादेश 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जारी किया था। तब से इसे निरस्त करने की मांग उठ रही है। हाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह शासनादेश निरस्त करने के निर्देश देते हुए कहा था हर की पैड़ी पर अविरल गंगा का दर्जा बरकरार रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार अब इस शासनादेश को निरस्त करने के मद्देनजर सभी पहलुओं पर मंथन कर लिया गया है।

पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हर की पैड़ी पर बह रही गंगा की धारा को गंगा का मुख्य भाग न मानते हुए इसे एस्केप चैनल घोषित कर दिया गया था। इस वर्ष जुलाई में मामला तब गरमाया था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने हरिद्वार में अपनी सरकार के इस फैसले पर अफसोस जताया था। तब भाजपा ने तुरंत यह मुद्दा लपकते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था।

साथ ही कांग्रेस की भूल सुधारने की बात कही थी। सरकार की ओर से कहा गया था कि वह एस्केप चैनल संबंधी शासनादेश को निरस्त करेगी। हाल में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस मसले पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने साफ किया था कि हरकी पैड़ी में अविरल गंगा का दर्जा बरकरार रहेगा। साथ ही एस्केप चैनल संबंधी शासनादेश को निरस्त कर नया आदेश जारी करने की बात कही थी। सूत्रों ने बताया कि अब इस संबंध में सभी पहलुओं पर अध्ययन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलते ही एस्केप चैनल संबंधी शासनादेश को निरस्त करने का आदेश जारी किया जाएगा।

See also  अहमदाबाद के गांधी आश्रम पहुंचे सीएम धामी, चरखा चलाकर बापू को किया याद
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...