Home Breaking News एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सेक्टर डेल्टा टू स्थिति एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा सेक्टर की ग्रीन बेल्ट पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिछले वर्ष 25 अप्रैल 2019 को की थी जिसके बाद कई बार संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर वही ढाक पर तीन पात।

इसी संबंध में संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि डेल्टा टू स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा पिछले 20 वर्षों से सेक्टर की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर क्रिकेट एकेडमी चलाई जा रही है जिसकी शिकायत संगठन के बैनर तले 1 वर्ष पूर्व की गई थी लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठगांठ के कारण आज तक कार्यवाही नहीं हो पाई चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस संबंध मेंप्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन एवं अपर मुख्य कार्यपालक दीपचंद से भी कई बार वार्ता कर शिकायत के समाधान की मांग की है लेकिन समाधान नहीं हो पाया उन्होंने बताया कि आज प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार को पत्र सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस लापरवाह रवैया से यह प्रतीत होता है कि इस प्रकरण में भ्रष्टाचार हुआ है जिसको बिल्कुल भी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस दौरान संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर संजय भैया बलराज हूण (प्रदेश अध्यक्ष) लोकेश राठी उपेंद्र कुमार बॉबी गुर्जर राहुल कुमार सचिन भाटी राजेंद्र कुमार प्रदीप लोहिया सतेंदर त्यागी राकेश नागर हरेंद्र कसाना आदि लोग उपस्थित रहे।

See also  निर्माणाधीन एयरपोर्ट की साइट पर फटा गैस सिलेंडर, 9 लोग घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...