ग्रेटर नॉएडा: खेल के क्षेत्र में एक निशुल्क प्रशिक्षण पहल ग्रेटर नोएडा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के बालक बालिकाओं के लिए ऑक्सफोर्ड स्कूल गांव सिरसा में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क खेल प्रशिक्षण बास्केटबॉल फुटबॉल और अन्य खेलों का कोचिंग देने की व्यवस्था की है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बालक बालिकाओं की प्रतिभा को आगे राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर सामने लाया जा सके जिससे उनके जीवन स्तर में एक बदलाव महसूस करें पन्ना माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर और उपाध्यक्ष नूतन भाटी के द्वारा करने का एक प्रयास किया गया है आपको जानकर हर्ष होगा यह प्रयास बिल्कुल निशुल्क है जिसमें किसी भी बालक बालिका से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा राष्ट्रीय स्तर के कोच आकर के समाज के बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने ग्रामीण क्षेत्र खेल के क्षेत्र में कोचिंग का अभाव और कोचिंग देने के लिए जो शुल्क लिया जाता है उसको देने में जो बच्चे सक्षम नहीं हैं उनके लिए यह मुहिम तैयार की है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे बच्चे आगे नहीं आ पाते हैं और उनको वह प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है जिसके वह हकदार होते हैं जो कोई भी बालक या बालिका निशुल्क खेल प्रशिक्षण लेना चाहता है तो इस नंबर पर कांटेक्ट करें 9310094078 राजकुमार गुर्जर माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की पूरी टीम कोशिश है और प्रयासरत है की समाज की प्रतिभाओं को आगे कैसे लाया जाए
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- ऑक्सफोर्ड स्कूल गांव सिरसा में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क खेल प्रशिक्षण
- खेलों का कोचिंग देने की व्यवस्था की
- बास्केटबॉल फुटबॉल और अन्य