Home Breaking News ऑनलाइन कार्रवाई, ई-निरीक्षण और ई-कोर्ट सुविधा नोएडा में शुरू हुई
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

ऑनलाइन कार्रवाई, ई-निरीक्षण और ई-कोर्ट सुविधा नोएडा में शुरू हुई

Share
Share

गौतमबुद्धनगर (उप्र)। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में रिश्वतखोरी को रोकने के लिए ईपीएफओ आयुक्त नरेंद्र सिंह ने संगठन में ई-निरीक्षण और ई-कोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है। विगत गुरुवार को गाजियाबाद ब्रांच की सीबीआई टीम ने नोएडा सेक्टर-24 स्थित ईपीएफओ कार्यालय में छापेमारी कर दो अधिकारियों को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। इस मामले के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी सतर्क हो गए हैं।

ईपीएफओ द्वारा शुरू की गई इस सुविधा से डिफॉल्टर कंपनियों पर शिकंजा कसने में आसानी होगी। वहीं अब कंपनियों की ऑनलाइन ही जांच हो सकेगी। कर्मचारियों को अब कंपनी में जाना नहीं पड़ेगा। कंपनी द्वारा जवाब सही नहीं मिलेने पर उस कंपनी को क्लोज मार्क कर दिया जाएगा। ऐसा करने से कंपनी मालिकों का भी ईपीएफओ पर भरोसा बढ़ेगा।

ईपीएफओ आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया, “ई-निरीक्षण सुविधा से व्यापार की सुगमता को बढ़ावा मिलेगा। जो प्रतिष्ठान सोच-समझकर गड़बड़ी नहीं कर रहे हैं, उन्हें इसका फायदा होगा। इससे उनके अनुपालन की लागत को कम किया जा सकेगा। इसके अलावा ईपीएफओ का बकाया जमा नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।”

See also  सोनू पंजाबन के सुन्दर चेहरे के पीछे का राज़ उड़ा देगा आपके होश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...