Home Breaking News ऑनलाइन खरीदे हुए सामन में कमी बताकर कम्पनी को ठगते थे, पुलिस ने दबोचे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजीराज्‍य

ऑनलाइन खरीदे हुए सामन में कमी बताकर कम्पनी को ठगते थे, पुलिस ने दबोचे

Share
Share

नॉएडा। यूपी पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) को कथित तौर पर लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने ठगी के लिए 99 अकाउंट बनाए हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दोनों आरोपी हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं, जिन्हें नोएडा में साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपियों की पहचान बीएससी स्नातक पास अनिल उर्फ आलोक सिंह (27) और 12वीं पास सचिन जैन (30) के रूप में हुई है।

बयान के अनुसार, इन दोनों ने फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर अमेजन की वेबसाइट पर कम से कम 99 अकाउंट बनाए थे। उन्होंने विभिन्न बैंकों के कई बैंक खातों को इन अमेजन खातों से जोड़ा था, जिनका उपयोग वे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का ऑर्डर करने के लिए करते थे। ये ऑर्डर प्रीपेड या कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) आधारित होते थे।

बयान के मुताबिक, आरोपी सामान मिलने के बाद उन्हें दिल्ली के गफ्फार मार्केट में सस्ते दामों पर बेच देते थे और फिर सामान में खराबी की बात कहकर उन्हें वापस करने के लिए अमेजन से संपर्क करते थे।

अमेजन अपनी नीति के तहत खराब माल लेने के लिए डिलीवरी पार्टनर को भेजती और रकम वापस कर देती है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी डिलीवरी एजेंटों के साथ मिलीभगत करते, जो धोखाधड़ी से सामान वापस मिलने की पुष्टि कर देते और रकम आरोपियों के खातों में पहुंच जाती। पुलिस ने बताया कि फ्रीज किए गए आरोपियों के खातों में 26 लाख रुपये जमा हैं।

See also  बलरामपुर में सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्‍या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...