Home Breaking News ऑनलाइन बीयर खरीदना भारी पड़ा, ठग ने 84 हजार उड़ाए
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजीराज्‍य

ऑनलाइन बीयर खरीदना भारी पड़ा, ठग ने 84 हजार उड़ाए

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक को आनलाइन बियर की कैन मंगवाना भारी पड़ गया। ठगों ने भुगतान के बहाने युवक के खाते से 84 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत संबंधित कोतवाली पुलिस से की है। साथ ही पीड़ित ने पेटीएम कार्यालय में भी शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर मामले को साइबर सेल में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस और साइबर सेल दोनों ठगी की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-50 स्थित महागुन मिस्ट्रो सोसायटी के रहने वाले विवेक अनेजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को उन्होंने बियर की कैन मंगवाने के लिए इंटरनेट पर बियर की सप्लाई करने वाले वेंडर का नंबर तलाशा। मेहमानों के लिए बियर की दस कैन मंगवानी थी। ऐसे में इंटरनेट पर उन्हें बियर की सप्लाई करने वाले एक वेंडर का नंबर मिल गया। विवेक ने वेंडर वाले से कहा कि उन्हें दस बियर की कैन चाहिए।

वेंडर वाले युवक ने कहा कि ठीक है, मिल जाएगी, लेकिन एक कैन की कीमत 130 रुपये है। सौदा तय होने के बाद वेंडर वाले ने पेटीएम के जरिए भुगतान करने का कहा। भुगतान करने के लिए वेंडर वाले ने एक क्यूआर कोड भेजा। जैसे की विवेक ने क्यूआर कोड स्कैन किया उसके खाते से 84 हजार 840 रुपये निकल गए। मोबाइल पर पैसे कटने का संदेश आते ही विवेक को समझ में आ गया कि उनके साथ आनलाइन ठगी हुई है।

इसके बाद पीड़ित ने ठग को फोन कर पैसे वापस भेजने की बात कही। उधर से जवाब आया कि ठीक है पैसे मिल जाएंगे, लेकिन उसके लिए नए क्यूआर कोड पर फिर से स्कैन करना होगा। दोबारा ठगी होने के शंका के बीच पीड़ित ने क्यूआर कोड स्कैन नहीं किया। इसके बाद आरोपित ने अपना नंबर भी बंद कर दिया।

See also  ग्रेटर नोएडा के डॉक्टर अंकित ने कनाडा वाली गर्लफ्रेंड की वजह से दी जान, मां का आरोप; केस दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...