Home Breaking News ऑपरेशन स्माइल में परिवारों से बिछड़े 47 मासूम को मिली मां के आंचल की छांव
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ऑपरेशन स्माइल में परिवारों से बिछड़े 47 मासूम को मिली मां के आंचल की छांव

Share
Share

गौतमबुद्धनगर जिले में परिवारों से बिछड़े बच्चो को मिलने के लिए शुरू की गयी मुहिम ऑपरेशन मुस्कान के द्वारा एक माह के अभियान में परिवारों से बिछड़े 47 मासूम को अपने मां के आंचल की छांव नसीब हुई है। जिसमे से 21 बच्चो को ट्रेस किया गया है, बड़ी संख्या में बच्चो की बरामदगी से पुलिस महकमे के लोग खुश है। वही परिवार वाले बच्चो से मिल कर खुश है। नोएडा सेक्टर 108 स्तिथ कमिश्नर ऑफिस में ऑपरेशन मुस्कान के समापन के अवसर बच्चो और अभियान की सफलता पुलिस के अधिकारिओ को पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से सम्मानित किया गया।

 

यूं तो सवा सौ करोड के देश में लापता हुए बच्‍चे तमाम कोशिशो के बाद भी मिलते नही है…अगर मिल भी जाये तो उनके मां -बाप की तलाश बच्‍चो को उनको सौंपने के लिए पुलिस प्रशासन को अच्‍छी खासी मशकत करनी पडती है। लेकिन जिले में लापता मासूम बच्चों को परिजनों से मिलवाने के लिए चल रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान को व्यापक सफलता मिली है । गौत्‍तमबुध्‍द नगर जिले में बाल और महिला सुरक्षा टीम, एएचयूटी की शाखा ने पिछले एक माह के अंदर जिले से गुमशुदा सैकड़ो बच्चो मे से 47 मासूमों को पुलिस ने बरामद उनके माता-पिता को सौप दिया गया। इसके साथ ही 21 बच्चो को पुलिस ने ट्रेस किया है, जो जिले के विभिन्न कोतवाली क्षेत्र से लापता थे और उनकी गुमशुदगी दर्ज थी।

See also  हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी की विषेशताओं को बताते हुए स्वरचित कविता
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...