श्रीभागवतानंद गुरु ने धर्मसभा की
अध्यक्षता की
बिहार के औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा प्रखंड के अंतर्गत स्थित पिपरा बगाही के नवनिर्मित सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित होने वाले महायज्ञ के ध्वजारोहण के अवसर पर सनातन धर्म के जाने माने धर्माधिकारी श्रीमन्महामहिम विद्यामार्तण्ड श्रीभागवतानंद गुरु ने धर्मसभा की अध्यक्षता की।
ढाई हजार से अधिक लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई है।
इस अवसर पर हिन्दू समाज के सभी वर्गों के महिला एवं पुरुषों ने आस पास के पन्द्रह गांवों से सम्मिलित रूप लेकर 5 किलोमीटर की विशाल शोभायात्रा निकाली। तीन जत्थों में चल रही शोभायात्रा का नेतृत्व घुड़सवार नवयुवक एवं परम्परागत नगाड़ा वादकों ने किया।
मीडिया प्रभारी ब्रजेश पांडेय ने प्रेस को सूचना दी कि ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बाद पूरे समाज के लोग पन्द्रह अप्रैल से सूर्य महायज्ञ में संकल्पित हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित धर्मसभा में पूरे क्षेत्र के ढाई हजार से अधिक लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई है।
प्रशासन की अच्छी सुरक्षा व्यवस्था
इस मौके पर किसी भी अवांछित घटना से निपटने के लिए कुटुम्बा थाना प्रभारी श्री कमलेश पासवान, अम्बा थाना प्रभारी श्री पंकज पासवान और नबीनगर के पुलिस निरीक्षक अपने पचास से अधिक सुरक्षाकर्मियों के साथ उपस्थित थे।
कब्रिस्तान मे बना सूर्यमन्दिर
नवनिर्मित सूर्य मंदिर की भूमि पहले से ही विवादित एवं हिंसक झड़पों के लिए सुर्खियों में रही है। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने कुछ हिंदुओं की निजी भूमि पर कई दशकों से अतिक्रमण करके कब्रिस्तान बना रखा था जिसके बाद प्रशासन और न्यायपालिका के सहयोग और सामाजिक एकजुटता के बल पर हिन्दू समाज ने उस भूमि को मुक्त कराकर वहां देवालय परिसर की स्थापना की।
ये चार संयोग दुर्लभ
इस मौके पर पधारे श्रीभागवतानंद गुरु ने अपने वक्तव्य में कहा कि चारों वर्णों के लोगों ने अपने जान की परवाह न करते हुए जिस सामाजिक एकता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है वह भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। इस संसार में केवल चार ही संयोग दुर्लभ हैं :-
१) भारत में जन्म
२) मनुष्य योनि में जन्म
३) सनातन धर्म में जन्म
४) सनातन धर्म, गुरु और ग्रंथ के प्रति आस्था
जिस प्राणी के पास ये चारों सौभाग्य उपलब्ध हैं, उसके लिए कुछ भी दुर्लभ या असंभव नहीं है। अतएव अपने जीवन के इस बहुमूल्य अवसर का नियोजन धर्मरक्षा के लिए करना सबों का कर्तव्य है।
चार क्रांतिकारियों को किया सम्मानित
धर्मसभा के कार्यक्रम में सूर्य मन्दिर आंदोलन में जेल गए हुए पांच लोगों को श्रीभागवतानंद गुरु जी ने आशीर्वाद और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरुण जी, धर्म जागरण के राकेश सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद के जयनंदन पांडेय, पैक्स अध्यक्ष कुमुद रंजन मिश्र, सूर्य मंदिर समिति के धर्मेंद्र सिंह, संजय सिन्हा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।