Home Breaking News औरंगाबाद के कब्रिस्तान में बना था यह सूर्यमन्दिर
Breaking Newsधर्म-दर्शनबिहारराजनीति

औरंगाबाद के कब्रिस्तान में बना था यह सूर्यमन्दिर

Share
Share

श्रीभागवतानंद गुरु ने धर्मसभा की अध्यक्षता की

बिहार के औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा प्रखंड के अंतर्गत स्थित पिपरा बगाही के नवनिर्मित सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित होने वाले महायज्ञ के ध्वजारोहण के अवसर पर सनातन धर्म के जाने माने धर्माधिकारी श्रीमन्महामहिम विद्यामार्तण्ड श्रीभागवतानंद गुरु ने धर्मसभा की अध्यक्षता की।

ढाई हजार से अधिक लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई है।

इस अवसर पर हिन्दू समाज के सभी वर्गों के महिला एवं पुरुषों ने आस पास के पन्द्रह गांवों से सम्मिलित रूप लेकर 5 किलोमीटर की विशाल शोभायात्रा निकाली। तीन जत्थों में चल रही शोभायात्रा का नेतृत्व घुड़सवार नवयुवक एवं परम्परागत नगाड़ा वादकों ने किया।

मीडिया प्रभारी ब्रजेश पांडेय ने प्रेस को सूचना दी कि ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बाद पूरे समाज के लोग पन्द्रह अप्रैल से सूर्य महायज्ञ में संकल्पित हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित धर्मसभा में पूरे क्षेत्र के ढाई हजार से अधिक लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई है।

प्रशासन की अच्छी सुरक्षा व्यवस्था

इस मौके पर किसी भी अवांछित घटना से निपटने के लिए कुटुम्बा थाना प्रभारी श्री कमलेश पासवान, अम्बा थाना प्रभारी श्री पंकज पासवान और नबीनगर के पुलिस निरीक्षक अपने पचास से अधिक सुरक्षाकर्मियों के साथ उपस्थित थे।

कब्रिस्तान मे बना सूर्यमन्दिर

नवनिर्मित सूर्य मंदिर की भूमि पहले से ही विवादित एवं हिंसक झड़पों के लिए सुर्खियों में रही है। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने कुछ हिंदुओं की निजी भूमि पर कई दशकों से अतिक्रमण करके कब्रिस्तान बना रखा था जिसके बाद प्रशासन और न्यायपालिका के सहयोग और सामाजिक एकजुटता के बल पर हिन्दू समाज ने उस भूमि को मुक्त कराकर वहां देवालय परिसर की स्थापना की।

See also  कोर्ट एवं सरकार शंकराचार्य परम्परा को नष्ट करने का रच रहे षड्यंत्र : श्रीभागवतानंद गुरु

ये चार संयोग दुर्लभ

इस मौके पर पधारे श्रीभागवतानंद गुरु ने अपने वक्तव्य में कहा कि चारों वर्णों के लोगों ने अपने जान की परवाह न करते हुए जिस सामाजिक एकता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है वह भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। इस संसार में केवल चार ही संयोग दुर्लभ हैं :-
१) भारत में जन्म
२) मनुष्य योनि में जन्म
३) सनातन धर्म में जन्म
४) सनातन धर्म, गुरु और ग्रंथ के प्रति आस्था

जिस प्राणी के पास ये चारों सौभाग्य उपलब्ध हैं, उसके लिए कुछ भी दुर्लभ या असंभव नहीं है। अतएव अपने जीवन के इस बहुमूल्य अवसर का नियोजन धर्मरक्षा के लिए करना सबों का कर्तव्य है।

चार क्रांतिकारियों को किया सम्मानित

धर्मसभा के कार्यक्रम में सूर्य मन्दिर आंदोलन में जेल गए हुए पांच लोगों को श्रीभागवतानंद गुरु जी ने आशीर्वाद और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरुण जी, धर्म जागरण के राकेश सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद के जयनंदन पांडेय, पैक्स अध्यक्ष कुमुद रंजन मिश्र, सूर्य मंदिर समिति के धर्मेंद्र सिंह, संजय सिन्हा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...