रिंकू लोधी की ख़बर
औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाऐं थमने का नाम नही ले रही हैं। क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो से सेंट्रो कार सवार अज्ञात चोर दो पशुओं को चोरी करके ले गए। पीड़ितों ने थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की है।
बता दें कि थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोरो का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र में चोर लगातार मवेशियों पर हाथ साफ कर रहे हैं। लेकिन पुलिस पशु चोरो पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बीती रात गांव भावसी निवासी ओमप्रकाश पुत्र नारायण की घर के बाहर बंधी भैंस को सेंट्रो कार सवार चोर चोरी करके ले गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने ग्रामीणों की मदद से पशु की तलाश भी की लेकिन कहीं पता नही चल सका। हालांकि चोरी की वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। उधर गांव केलंकी निवासी बलराम पुत्र रघुवर की भी भैस चोरी हो गयी। पीड़ितों ने घटना की बाबत थाने में तहरीर दी है।