Home Breaking News औरंगाबाद में दो पक्षो में टकराव,पथराव -फायरिंग…पुलिस से हाथापाई कर आरोपी छुड़ाया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

औरंगाबाद में दो पक्षो में टकराव,पथराव -फायरिंग…पुलिस से हाथापाई कर आरोपी छुड़ाया

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

औरंगाबाद: औरंगाबाद में बच्चो के मामूली विवाद में मेवाती-कुरैशियों में टकराव हो गया। दोनो पक्षो में मारपीट-पथराव और हवाई फायरिंग हुई।पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये गई तो महिलाओं ने दो पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर डाली और आरोपी को छुड़ा लिया।बाद में पुलिस ने दोनों तरफ से दो- दो लोगों को हिरासत में लिया है।तोड़फोड़ में स्कूटी-बाइक छतिग्रस्त हुई है।दोनो ने एक-दूसरे को नामज़द करते हुए थाने में तहरीर दी है।दोनो पक्षो में तनाव का माहौल है।बताया जाता है कि ईद पर मेवाती-कुरैशी में मारपीट हो गयी थी तभी से दोनो पक्षों में आक्रोश था।जिसका यह परिणाम हुआ है।

बता दे कि मोहल्ला मेवातियांन निवासी फईमुदीन के पुत्र नदीम मेवाती को देर रात मोहल्ला रंगरेजान में हबीब पंसारी की दुकान पर कुरैशियों ने पीट दिया था।बाद में पथराव-हवाई फायरिंग हुई।मौके पर भगदड़ मच गई।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर एक को हिरासत में ले लिया।पीड़ित नदीम की तहरीर पर एनसीआर दर्ज हुई।

शुक्रवार सुबह 10 बजे भावसी रोड पर पूर्व सभासद नोशद कुरैशी के पुत्र की मेवातियों ने पिटाई कर दी।मारपीट करने के बाद सभी आरोपी कसाईबाड़ा में पहुँचे।वहां सभी दुकानें बंद मिलने पर उनके सटर में डंडे बजाए।इसके बाद सभी बसपा नेता पूर्व वाईस चेयरमैन अब्दुल्ला कुरैशी की गली में पहुँचे।वहां पूर्व सभासद और एक व्यक्ति की खड़ी स्कूटी-बाइक में तोड़फोड़ करते हुए दोनो को छतिग्रस्त कर डाला।इसके बाद आरोपियों ने रियाकत के पुत्र उष्मान कुरैशी को पीट डाला।

पीड़ित की शिकायत पर फैंटम सवार दो पुलिसकर्मी आरोपी के घर पहुँचे।पुलिस ने आरोपी को जैसे ही हिरासत में लिया इतने में ही दर्जनों महिलाये मौके पर आ धमकी और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए आरोपी को छुड़ा लिया।बाद में इंस्पेक्टर पूरे थाने की फ़ोर्स लेकर आरोपी के घर पहुँचे और उसे हिरासत में लेकर थाने ले आये।

See also  सीएम योगी ने पत्रकार की हत्या पर जताया दुख, कहा -
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...