रिंकू लोधी की खबर
औरंगाबाद। औरंगाबाद में एक बदमाश द्वारा सीमेंट व्यापारी को पत्र भेजकर पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी न देने पर व्यापारी को हत्या की धमकी मिली है। पीड़ित व्यापारी ने इलाके के एक बदमाश को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे, कि मोहल्ला सिप्टेनगढ़ी निवासी पदम सिंह की औरंगाबाद-पवसरा मार्ग पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है।पीड़ित व्यापारी ने बताया की 13 जनवरी को वह सुबह 9 बजे दुकान खोलने के लिये पहुँचा तो उसे शटर के नीचे एक चिट्ठी मिली।जिसमें पाँच लाख रुपये की मांग की गई है। पाँच लाख रुपये न देने पर डॉक्टर अतर सिंह सैनी जैसा हाल करने की धमकी दी है।रंगदारी मांगने वाले ने खुद को अततू खनोदा बताया है।साथ ही तीन दिन के भीतर पैसे घर पहुचाने की बात कही है।अततू डॉक्टर अतर सिंह सैनी की रंगदारी न देने पर हत्या कर चुका है। पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुँचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी बदमाश के खिलाफ नामजद तहरीर दी।इंस्पेक्टर अरुणा राय पुलिस फ़ोर्स के साथ पीड़ित व्यापारी की दुकान पर पहुँची ओर मामले की जानकारी ली। घटना को 9 दिन बीत गए है। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही की है।रंगदारी का पत्र मिलने के बाद व्यपारियो में दहशत का माहौल है। इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
——————–
दो व्यापारियों की पहले भी हो चुकी है हत्याएं।।
औरंगाबाद। औरंगाबाद में रंगदारी मांगने का कोई नया मामला नही है।इससे पहले भी दो दर्जन से अधिक व्यापारियों से रंगदारी मांगने के साथ वसूली जा चुकी है।रंगदारी न देने पर दो व्यापारी डॉक्टर अतर सिंह सैनी और पीके शर्मा की हत्याएं अब तक हो चुकी है।जबकि नीरज अग्रवाल पर जानलेवा हमला हो चुका है।।इसके बाबजूद भी पुलिस रंगदारी प्रकरण को हल्के में ले रही है।दोनो ही हत्याओं में इलाके के हिस्ट्रीशीटर और पचास हज़ार के इनामी बदमाश अन्नी गुर्जर का नाम सामने आया था।अन्नी बलराज भाटी गैंग का शार्प शूटर बदमाश है।अन्नी अततु का रिश्ते में भाई लगता है।