Home Breaking News कंपनी में मशीन पर कटी युवक के हाथ की अंगुली, पीड़ित परिजनों ने दिया धरना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कंपनी में मशीन पर कटी युवक के हाथ की अंगुली, पीड़ित परिजनों ने दिया धरना

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में सदर तहसील के समीप एक कंपनी में मशीन पर काम करते समय युवक के हाथ की अंगुली कट गई। इसके विरोध में बुधवार को परिजनों ने एक संगठन के साथ मिलकर कंपनी के मुख्य गेट पर धरना दिया। संगठन ने पीड़ित युवक को मुआवजे और कंपनी में स्थाई नौकरी की मांग की है।इस मामले में परिजनों ने ईकोटेक वन कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया है।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि खेरली निवासी अभिषेक चंदीला सदर तहसील के समीप एक कंपनी में हेल्पर था, मगर उसे मशीन पर ऑपरेटर की जगह लगा दिया गया। मशीन चलाते समय अभिषेक चंदीला के बाएं हाथ की अंगुली कट गई, मगर कंपनी ने पीड़ित का इलाज नहीं कराया। बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर पीड़ित को मुआवजा एवं स्थाई नौकरी मांग करते हुए धरना दिया। धरने की सूचना पर कंपनी महाप्रबंधक तिलक सिंह धरनास्थल पहुंचे और संगठन के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने एक सप्ताह में पीड़ित युवक को स्थाई नौकरी का आश्वासन दिया, इसके बाद संगठन ने धरना समाप्त किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी प्रबंधन ने एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं की तो फिर से धरना दिया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, वीरेंद्र सिंह, चौधरी प्रेम प्रधान, राकेश नागर और शिवकुमार कसाना आदि मौजूद रहे।

See also  मेंटीनेंस पूरा देने के बाद मिल रही जीरो सुविधा, वेदांतम निवासियों ने एसीपी से की शिकायत ।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...